अब व्यवसायी वाणिज्य कर का ऑनलाइन भुगतान सिर्फ स्टेट बैंक से ही नहीं, 40 अन्य बैंकों से भी कर सकते है
Wednesday, 26 December 2012
अब व्यवसायी सिर्फ स्टेट बैंक से ही नहीं, नीचे सूचि में दिए गए 40 नामो से किसी भी बैंक द्वारा वाणिज्य कर का ऑनलाइन भुगतान कर सकते है । इस सम्बन्ध में विभाग ने एक विज्ञापन निर्गत किया है जिसमे सारा विवरण दिया है, को आपके संज्ञान हेतु उपलब्ध किया जा रहा है
